बर्खास्त जवान ने किया खुदकुशी का प्रयास,नगर सैनिकों में आक्रोश

होमगार्ड के जिला सेनानी लंबे समय से विवाद में, नए मामले ने किया पेरशान
कोरबा। कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां नगर सेना के एक जवान ने बर्खास्तगी से आहत हो कर आत्महत्या की कोशिश की है।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक उसने कलेक्टर परिसर में जहर सेवन किया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कराया गया दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस वं प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद हॉस्पिटल में नगर सैनिकों की भीड़ लगी है।पीडि़त नगर सैनिक संतोष पटेल से सुसाइड नोट बरामद किए जाने की खबर है।बताया जा रहा है कि नगर सेना जे डिविजनल कमांडेड और कोरबा कमांडेंट पर प्रताडऩा का आरोप लगाया गया है। कुछ दिन पहले जिला सेनानी के खिलाफ महिला सैनिकों ने विशाखा समिति में शिकायत भी की है। बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव के एक नगर सैनिक ने भी आत्मघाती कदम उठाया है।

RO No. 13467/10