शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनकपुर। मकर संक्रांति का मेला घूमने आई नाबालिग को बहला फुसलाकर व शादी का झांसा देकर बलत्कार करने वाला आरोपी को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के जनकपुर थाना में नाबालिग पीडि़ता की माँ उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि 20 जनवरी 2026 को मेरी दो नाबालिग बेटियां घर से संक्रांति मेला देखने व घूमने को कहकर जनकपुर जाने के लिए निकली। लेकिन मेला से छोटी बहन वापस घर आ गई पर बड़ी बहन वापस नहीं आई। छोटी बेटी से पूछने पर बताई कि बड़ी बहन मेला में कहीं चली गई है। तब हम लोग पास पड़ोस व गांव में तथा अन्य गांव में नात रिश्तेदारी में पता करने के बावजूद भी जब गुम हुए अपहृत बालिका का कोई पता नहीं चला है। जनकपुर पुलिस ने पीडि़ता की माँ के बयान पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना कार्यवाही के दौरान प्रार्थिया का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण और पीडि़ता के माँ द्वारा पेश किया गया स्कूल सर्टिफिकेट की जब्ती कार्यवाही से अपराध सदर घटित होना पाए जाने से पीडि़ता की पतासाजी की गई। पतासाजी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर दबिश देकर पेट्रोल पंप रोड जनकपुर से पीडि़ता को बरामद किया और संदेही को भी पकड़ लिया। बरामद नाबालिग पीडि़ता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लिया गया कथन से यह तथ्य सामने आया कि पीडि़ता को आरोपी बहला फुसलाकर व शादी का झांसा देकर जनकपुर मेला से मोटरसाइकिल में बैठाकर जंगल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। पीडि़ता की बताए कथन अनुसार जनकपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल आरोपी सुमेर बैगा उर्फ संतलाल पिता सुमिरन बैगा उर्फ बबलू जाति बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नौढिय़ा को गिरफ्तार कर आरोपी का विधिवत इंट्रोगेशन पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस संपूर्ण कार्रवाही में थाना प्रभारी ओ.पी. दुबे, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक संजय पांडे, संदीप महिला नवारीक्षक राजकुमारी, डीएसएफ विष्णु यादव, आरक्षक सूर्यपाल सिंह की अहम भूमिका रही।

 

RO No. 13467/10