बैग लेस-डे : बच्चों ने मंदिर, चर्च और गुरुद्वारे का किया भ्रमण

गेवरा दीपका। गेवरा दीपका शनिवार को स्कूलों में बैग लेस-डे घोषित है। इस दिन गवर्नमेंट प्राइमरी व मिडिल स्कूल चैनपुर बसाहट के छात्रों को सर्वधर्म संभाव की भावना विकसित करने शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण में शामिल छात्रों को माता कर्मा मंदिर का दर्शन कराया। यहां से ईसाई धर्म कि जानकारी के लिए चर्च का भ्रमण कराया।गुरुद्वारा में गुरुनानक जी के आदर्श को बताते हुए गुरुद्वारा का भ्रमण कराया। यहां से नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में छात्रों को भ्रमण कराकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। इसके बाद वैष्णो मंदिर में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराकर उनके बारे में जानकारी दी। स्टेडियम में होने वाले आयोजन खेलकूदों और स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की जानकारी देने के बाद राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण राधा जी और जगन्नाथ स्वामी जी के दर्शन कराकर वहां के गार्डन में बच्चों का मनोरंजन कराया। माता काली के दर्शन के लिए कालीबाड़ी ले जाया गया। साईं मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद फिर वापस माता कर्मा मंदिर में ले जाया गया, जहां पिकनिक स्वरूप भोजन कराया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक अनिल कौशिक, प्रेम शंकर तिवारी, सालोमी गुहा, दिव्या तिवारी, स्वर्णलता कौशिक, शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष लोकेश्वरी बाई, स्व-सहायता समूह से सीताबाई, कनक कश्यप व पवन कुमार भट्ट का सहयोग रहा। भ्रमण में शामिल स्कूल के छात्र-छात्राएं।

RO No. 13467/10