तिरंगे के रंग में रंगी दिल्ली, आज कर्तव्य पथ पर दिखेगी विकसित भारत की तस्वीर

नईदिल्ली, २६ जनवरी ।
देश के 77 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पूरी तरह से उत्सव के रंग में सराबोर नजर आई। लुटियंस दिल्ली की सडक़ों से लेकर पुरानी दिल्ली की गलियों तक तिरंगे झंडे और दूधिया रोशनी से सजी दिखाई दी।रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और नार्थ-साउथ ब्लाक दूधिया रोशनी और तिरंगे के रंगों से नहाए हुए हैं। जो नए भारत के आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर रहे हैं। वहीं, युवा कर्तव्य पथ होने वाले परेड देखने के लिए बहुत उत्साहित नजर आए। सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इस वर्ष की झांकी वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष और विकसित भारत की थीम पर आधारित है। ऐसे में एक ओर जहां भारतीय सेना के स्वदेशी आधुनिक हथियार और शक्तिशाली टैंकों का गर्जन सीमाओं की अभेद्य सुरक्षा का भरोसा दिलाएगा। वहीं, दूसरी ओर विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियां भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति और सतरंगी विरासत के दर्शन कराएंगी । गणतंत्र दिवस के उल्लास को दोगुना करने के लिए लाल किले के प्रांगण में भारत पर्व की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में हैं। यहां देश से आए लोक कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। साथ ही पर्यटक विभिन्न राज्यों के लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। विशेष बात यह है कि लाल किला परिसर में उन राज्यों की झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया है, जो मुख्य परेड का हिस्सा नहीं बन सकी हैं।इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में नारी शक्ति का दबदबा देखने को मिलेगा। कर्तव्य पथ पर जब महिला सैन्य दस्ते कदमताल करेंगे, तो उनकी लयबद्ध चाल और अनुशासन और स्कूली बच्चों के बैंड और 5 हजार नृत्य कलाकार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।

RO No. 13467/10