
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर में एक जीजा ने साले की नाक काट डाली। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें युवक एक कार में कटी नाक को दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक कहता है कि मैं सहीराम मंडावर फिंच से हूं। मैंने ये नाक काट दी है। दरअसल, युवक की बचपन में ही शादी कर दी गई थी। चार महीने पहले ही युवक की पत्नी ने किसी और से शादी कर ली। युवक को शक था कि उसकी पत्नी की शादी करवाने में उसके साले का हाथ है। इसी शक में जीजा ने अपने साले की नाक काट दी। वीडियो के जरिये ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। जिसके बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वीडियो जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र का है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना में नाक काटने वाला नाक को अपने साथ ले गया, इस कारण से उपचार व नाक जोडऩा भी मुश्किल है।
















