
आगरा। माल रोड स्थित अमर सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा नहीं मिल रही है। उनकी 129वीं जयंती पर जब हम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तो उनकी प्रतिमा उक्त स्थान से गायब थी। हमने तमाम खोजबीन की लेकिन प्रतिमा नहीं मिल सकी। यह शिकायत करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ब्रज प्राण के पदाधिकारी ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप है। संगठन के प्रांत अध्यक्ष रौनक ठाकुर ने बताया कि जिस स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा थी वहां उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा कार्य किया जा रहा है। काम के दौरान उनकी प्रतिमा यूपीएमआरसी ने हटा दी है संगठन पदाधिकारी ने इसे चोरी करार देते हुए नाराजगी जताई है और कहा की प्रतिमा ना मिल पाने से हम लोग स्तब्ध हैं क्योंकि यह राष्ट्रभक्ती नेता का अपमान है।
संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान ने बताया कि हमने मामले को लेकर थाना रकाबगंज में तहरीर दी है इसमें निष्पक्ष जांच कर कर देशों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
इसके साथ ही ढाकरान चौराहा पर बनी मजार और आगरा कॉलेज के पास सड़क के मध्य बनी मजार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसे राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बताते हुए इसे हटाने की मांग की है।


























