
-
पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग पर बैंक हड़ताल।
-
मुजफ्फरपुर में 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित।
-
चेक क्लियरिंग, नकद लेनदेन जैसी बैंकिंग सेवाएं ठप रहीं।
मुजफ्फरपुर। पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य की मांग को लेकर बैंकों में हड़ताल रहा। बैंक हड़ताल के कारण चेक क्लियरिंग, कैश लेनदेन, ऋण संबंधित कार्य और अन्य बैंकिग सेवाएं ठप रहे। हालांकि आनलाइन लेनदेन पर असर नहीं रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर इस आंदोलन में लगभग सभी बैंकों के संगठन शामिल हैं। हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। जिले में 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ। आल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग जायज और अतिदेय है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय जीवन बीमा निगम ,और सामान्य बीमा निगम जैसे अन्य प्रमुख वित्तीय संस्थान पहले से ही 5-दिवसीय कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, विदेशी मुद्रा, मुद्रा और शेयर बाजार जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय बाजार, साथ ही केंद्रीय और राज्य सरकार के कार्यालय, शनिवार को बंद रहते हैं।
यूएफबीयू सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक कार्य दिवस में 40 मिनट अतिरिक्त जोड़कर कम कार्य दिवसों की भरपाई करने पर सहमति व्यक्त की है, जिससे कुल मैन-आवर का कोई नुकसान नहीं होगा।
यूएफबीयू के जिला संयोजक मनोरंजनम, उप-संयोजक पंकज ठाकुर एवं अभिषेक कुमार, बीपीबीईए के सचिदानंद सिंह तथा एआईबीओसी के जिला सचिव असीम दास, इंडियन बैंक एसोसिएशन के विशाल सिन्हा ने कहा कि आज केंद्र सरकार के अधिकांश कार्यालयों, सार्वजनिक-निजी संस्थानों, बीमा कंपनियों तथा कई राज्य सरकारों के सचिवालयों में पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, किंतु अत्यंत प्रशिक्षित, उत्तरदायी और जनसेवा में अग्रणी बैंकिंग क्षेत्र को इससे वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है।





























