
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक जबरदस्त हिमस्खलन (एवलांच) आया। इस भीषण बर्फीले तूफान ने इलाके के कई घरों को चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहाड़ों से तेजी से बर्फ की विशाल लहर नीचे की ओर आई और आसपास के इलाके को ढक लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वीडियो देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि इससे काफी नुकसान होने की संभावना है।
















