GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार के इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत पर लगी रोक, फोन उठाने से भी परहेज

अयोध्या। राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह पर मीडिया से बात करने पर राेक लगा दी गई है। त्यागपत्र के बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो जाने के बाद अब वह पत्रकारों से बात नहीं कर रहे हैं।

तीन घंटे पहले त्यागपत्र को लेकर गरजने वाले डिप्टी कमिश्नर अब मीडिया से दूर भागने लगे हैं। मोबाइल पर उनकी कॉल तो रिसीव होती है, परंतु रिसीव करने वाला थोड़ी देर में बात कराने का आश्वासन देता है। बावजूद इसके पलट कर फोन नहीं आता।

करीब दो घंटे की कवायद का निष्कर्ष क्या निकला? यह बताने को एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-एक संतोष कुमार साहू तक कॉल रिसीव नहीं करते हैं। एडीएम सिटी योगानंद पांडेय, एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसपी सिटी चक्रपणि त्रिपाठी पहुंचे।

वार्ता एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-एक के कक्ष में हुई। त्यागपत्र देने वाले डिप्टी कमिश्नर भी उसमें शामिल रहे। एडीएम सिटी व प्रशासन वीसी की व्यस्तता बताकर वार्ता करने में असमर्थता जता रहे हैं।

RO No. 13467/10