
कानपुर, २८ जनवरी ।
अगर आप बोतलबंद या पाउच में पैक पानी पी रहे हैं तो एक बार उसकी गुणवत्ता के बारे में जरूर सोचिएगा। प्रशासन की टीम ने पानी पैकिंग प्लांटों में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां पकड़ी हैं। इनमें पैकिंग स्थल के आसपास गंदगी के साथ अल्ट्रावायलेट सिस्टम नहीं मिला।
इस सिस्टम से पानी को गुजारते ही उसकी कमियां कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखती हैं। मंगलवार को प्रशासन की टीम ने दिनभर में 26 यूनिटों का निरीक्षण किया, जिसमें 10 यूनिटें बंद मिलीं जबकि कमियों के आधार पर चार केंद्रीय लाइसेंस प्राप्त यूनिटों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति कर केंद्रीय अनुज्ञप्ति प्राधिकारी को पत्र भेजा गया है। वहीं चार राज्य स्तरीय लाइसेंस प्राप्त यूनिटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने जांच अभियान चलाया।
पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेसर्स प्रभु कृपा एंटरप्राइजेज, यशोदा नगर स्थित केएस टेस्टी ड्रिंक्स एंड रिफ्रेशमेंट साल्यूशन, गोविंद नगर स्थित संतोषा इंडस्ट्रीज तथा हंसपुरम नौबस्ता स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज के राज्यस्तरीय लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इसके अलावा केंद्रीय लाइसेंस प्राप्त उद्योगकुंज पनकी स्थित मेसर्स डैडीज इंटरप्राइजेज, इस्पात नगर पनकी स्थित मेसर्स प्रयाग पैकर्स, रूमा स्थित मेसर्स विवान इंटरप्राइजेज तथा सचेंडी स्थित मेसर्स एचडी ड्रिंक्स एंड ब्रेवरेजेस के केंद्रीय लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
















