गाजियाबाद में यूजीसी के नए बिल के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

गाजियाबाद। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियमों के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट पर विभिन्न संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को दिया गया, जिसमें यूजीसी के नए नियमों को वापस लेने की मांग की गई है।

इस दौरान कुछ लोगों ने गले में जंजीर पहनकर बताया कि यूजीसी के नए नियम सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खतरनाक हैं। उनको जंजीर में जकड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसका बुरा असर पड़ेगा। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बीके शर्मा ने बताया कि यूजीसी के नए नियमों से सामान्य वर्ग को दबाने का प्रयास किया गया है, इससे भेदभाव बढ़ेगा। सामान्य वर्ग के परिवार के बच्चों का कालेज में पढ़ना मुश्किल होगा। यदि नए नियम वापस नहीं लिए गए ताे समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

RO No. 13467/10