
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को नई संशोधित आबकारी नीति जारी की है। इसमें आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी करने से देसी और अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर की कीमतों में एक अप्रैल से पांच से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
नई नीति के तहत ठेकेदारों को पहले से अधिक शराब बेचनी होगी। वर्तमान में जो ठेके चल रहे हैं, उनके लाइसेंस के नवीनीकरण की फीस बढ़ाई गई है। शराब की दुकान खोलने के समय को पुनर्विचार करने के बारे में अधिकार आबकारी आयुक्त को दिया गया है।
वर्तमान में सुबह दस से रात आठ बजे तक शराब की दुकान खुलती है। सूत्रों के अनुसार अब एक अप्रैल से दस बजे तक दुकान खोलने का प्रविधान किया जाएगा। वित्त विभाग ने जारी नीति में इस बार दुकानों के संचालकों को एक के स्थान पर दो गोदाम आवंटित करने का प्रविधान भी किया है। गोदाम केवल माल रखने के लिए होता है।

































