चिकनीपाली, मुकुवा व केराकछार में हाथियों ने डाला डेरा, विभाग सतर्क

कोरबा। जिले के करतला, जटगा तथा पसरखेत रेंज में इन दिनों 75 हाथी अलग-अलग झुंडों में सक्रिय है। हाथियों के दल ने यहां के चिकनीपाली, मुकुवा तथा केराकछार को अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हुए डेरा डाल दिया है। करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में 11 हाथी विगत एक पखवाड़े से जमे हुए हैं जबकि कटघोरा वनमंडल अंतर्गत स्थित जटगा रेंज के मुकुवा क्षेत्र में 49 हाथी पहाड़ पर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल को क्षेत्र में एक माह से भी अधिक समय से देखा जा रहा है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथियों का यह दल पहाड़ पर ही रहता है। केवल पानी पीने के लिए नीचे उतरता है और इसके बाद वापस लौटकर पहाड़ पर विश्राम करने लगता है।
कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज में 15 हाथी मौजूद हैं, जो कि केराकछार क्षेत्र में विगत 4 दिनों से डेरा डाले हुए हैं। बताया जाता है कि हाथियों के इस दल में शावक हाथी भी है जिसकी वजह से यह दल ज्यादा दूरी तय करने के बजाय कम दूरी पर जाने के बाद वहां रूक जाता है। इससे पहले हाथियों का यह दल कोरबा रेंज के बताती व गेरांव क्षेत्र में दो दिनों तक डेरा डाला हुआ था। हाथियों के दल द्वारा कोई बड़ा नुकसान न कर दे इसके लिए वन विभाग सतर्कता बरत रहा है और हाथियों की निगरानी करने के साथ उसकी मौजूदगी वाले क्षेत्र में स्थित गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान लगातार जारी रखा है।

RO No. 13467/10