धान खरीदी में कथित अनियमितता, टोकन न मिलने और रकबा कम होने जैसी समस्याएं

जांजगीर चांपा। कांग्रेस और किसानों ने चांपा तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के पश्चात एसडीएम कार्यालय का किया घेराव।
जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन धान खरीदी की अंतिम तिथि निकट होने पर भी किसानों की उपज न बिकने के विरोध में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा = कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण हजारों किसानों का धान अभी तक नहीं बिका है, किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है, एग्रीटेक पोर्टल पर पंजीयन में दिक्कत और रकबा कटौती के कारण किसान अपना उपज नहीं बेच पा रहे है। किसान दफ्तरों के बार बार चक्कर काट कर परेशान हो रहे है और हमारी मांग है कि जल्द से जल्द टोकन जारी कर धान खरीदी सुनिश्चित की जाए, अन्यथा हम किसानों के हक की लड़ाई को सडक़ से सदन तक ले जाएंगे। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने आरोप लगाया कि, सरकार की उदासीनता और कुशासन के चलते किसान अपने ही उत्पाद को बेचने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।
कुछ किसानों को टोकन जारी किया जा चुका है, उनका भी पूरा धान नहीं लिया जा रहा. कहीं आधा धान काटा जा रहा है, कहीं 40 प्रतिशत तक कटौती की जा रही है. कई जगह तो टोकन होते हुए भी धान लेने से साफ इनकार किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साधवानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन बम्हनीडीह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, प्रदेश सचिव गिरधारी यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, बाबूलाल जायसवाल, हरीश पाण्डेय, चांपा मंडल अध्यक्ष अनिल मोदी, राज सरोज, किशन सोनी, अवधेश गुप्ता, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, शाश्वत दीवान, गौतम राठौर, रोशन बरेठ, रामराज्य पाण्डेय, अमरजीत सलूजा, चंद्रदेव महंत, अंजलि देवांगन, गीता केशव सोनी, पुरुषोत्तम देवांगन, ललित देवांगन, अनिल रात्रे, जिब्बू आर्य, पवन साहू, दुर्गा कुर्रे, डुग्गू प्रधान, बूटू देवांगन, लता श्रीवास, डॉ संतोष यादव, राघवेंद्र नामदेव, मालिकराम यादव, गुलाबुद्दीन खान, रज्जाक खान, गुलशन सोनी, अंजुम अंसारी, उमेश तिवारी, राजेश्वर मिश्रा, भालचंद तिवारी, हेमंत सोनी, तमेंद्र देवांगन, रंजन केंवट, गोविंदा वैष्णव, आसान दीवान आदि उपस्थित थे।

RO No. 13467/10