यमुनोत्री धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक!

बडक़ोट, ३० जनवरी ।
यमुनोत्री धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय को लेकर यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के बयान से विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल के हवाले से जहां कुछ समाचार पत्रों में धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की खबर प्रकाशित हुई है। वहीं, अब समिति के सचिव सुनील उनियाल का कहना है कि वह अभी जनपद से बाहर देशाटन पर हैं, इस संबंध में जनपद वापसी के बाद सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
बताया कि इस संबंध में अभी तक मंदिर समिति ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। दरअसल, शुक्रवार आज कुछ समाचार पत्रों ने यमुनोत्री धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी खबर प्रकाशित की है, जब इस संबंध में समिति के सचिव सुनील उनियाल से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने मंदिर समिति के ऐसा कोई भी निर्णय लिए जाने से साफ इंकार किया। इधर, समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल का कहना है कि यमुनोत्री धाम में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक होनी चाहिए। इसी को लेकर उन्होंने मीडिया में बयान दिया है।

RO No. 13467/10