
नई दिल्ली 30 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार को बदलना चाहते हैं। इसके लिए ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। ट्रंप ने क्यूबा को तेल देने वाले देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने की बात कही है। डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रशासन को निर्देष दिए हैं कि उन देशों के सामान पर टैरिफ लगाया जाए, जो क्यूबा को तेल बेच रहे हैं। ट्रंप ने इसके लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर भी साइन कर दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि कौन-कौन से देश क्यूबा को तेल बेच रहे हैं। ट्रंप ने ऑर्डर में लिखा, क्यूबा की सरकार ने ऐसे असाधारण कदम उठाए हैं जो यूनाइटेड स्टेट्स को नुकसान पहुंचाते हैं और खतरा पैदा करते हैं। इस ऑर्डर में आगे कहा गया, क्यूबा की यह सरकार कई दुश्मन देशों, ट्रांसनेशनल आतंकवादी ग्रुप्स और यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ बुरे काम करने वालों के साथ मिली हुई है और उन्हें सपोर्ट करती है। ट्रंप के ऑर्डर के बाद मेक्सिको पर भी नया अमेरिकी दबाव आएगा।
हाल के सालों में यह क्यूबा को तेल सप्लाई करने वाला मुख्य विदेशी सप्लायर बन गया है, क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देश के आर्थिक संकट के बीच वेनेजुएला से शिपमेंट कम हो गए थे।


















