चेन्नई-बेंगलुरु में नौकरी होगी आसान, झारखंड के युवाओं के लिए अब भाषा नहीं बनेगी समस्या, दिया जाएगा प्रशिक्षण

रांची। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि कौशल प्रशिक्षण के बाद दूसरे राज्यों में निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे युवाओं को वहां भाषा की समस्या होती है। चेन्नई, बेंगलुरू आदि शहरों में इससे काफी परेशानी होती है। इसलिए विभाग कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें दूसरे राज्यों के भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि उन्हें यह परेशानी न हो। मंत्री ने शुक्रवार को होटल बीएनआर में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित झारखंड कौशल उत्कर्ष-2026 कार्यक्रम में विभाग तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं को ये निर्देश दिए। मंत्री ने अपने संबोधन में जिला से लेकर विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। किसी तरह के कदाचार एवं गड़बड़ी सामने आने के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इससे पहले उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में बिरसा कौशल केंद्र खोले जा रहे हैं, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को घर के पास ही उनकी जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिल सके।इस अवसर पर मंत्री ने विश्व कौशल प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर चयनित 39 विजेताओं को सम्मानित किया। इन सभी को ओडिशा, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में आयोजित होनेवाली जोनल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना भी किया। इस बार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता चीन में हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का लोहा मनवाएंगे और झारखंड को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेंगे।इधर, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहनेवाले विजेताओं को क्रमश: सात हजार, पांच हजार तथा तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर कौशल प्रशिक्षण के बाद निजी क्षेत्रों द्वारा चयनित युवाओं को आफर लेटर प्रदान किया गया। मंत्री ने उनके वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कौशल विकास व नियोजन में बेहतर कार्य करनेवाली रांची जिला की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। धर, इस मौके पर अपने संबोधन में विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा अबतक 6.41 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिनमें 4.88 को प्रमाणीकरण किया गया है। इनमें 3.14 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम को श्रमायुक्त रविरंजन तथा सोसाइटी के एमटी शैलेंद्र लाल ने भी संबोधित किए। इस अवसर पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा आठ संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
इनमें जेनरेशन इंडिया फाउंडेशन, जेपटो, डिस्टिल एजुकेशन, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट लिमिटेड, केली, यूनिसेफ सम्मिलित हैं। सोसाइटी की ओर से एमडी शैलेंद्र लाल तथा संस्थानों की ओर से उनके प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए। ये सभी संस्थान कौशल प्रशिक्षण में सोसाइटी को सहयोग प्रदान करेंगे।

RO No. 13467/10