कन्नौजिया राठौर समाज के नवीन सामाजिक भवन का लोकार्पण कल

कोरबा । कन्नौजिया राठौर समाज का शहर में अपना द्वितीय सामाजिक भवन मैगजीन भाटा वार्ड क्र. 34 दादरखुर्द में निर्मित किया गया है। जिसका लोकार्पण व वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 1 फरवरी को दोपहर 3 बजे कन्नौजिया राठौर समाज नवीन सामाजिक भवन में किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन कैबिनेट मंत्री होंगे। विशिष्ट अतिथियों में संजू देवी राजपूत महापौर, गोपाल मोदी भाजपा जिला अध्यक्ष होंगे। अध्यक्षता हेमचंद राठौर प्रांतीय अध्यक्ष कन्नौजिया राठौर समाज करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य नूतन सिंह ठाकुर सभापति नगर पालिक निगम, डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर महासचिव कन्नौजिया राठौर समाज, नरेन्द्र देवांगन पार्षद, सुनीता चौहान पार्षद, वार्ड क्र. 34 दादरखुर्द का रहेगा।सीताराम राठौर अध्यक्ष कन्नौजिया राठौर समाज, छबीराम राठौर कोषाध्यक्ष कन्नौजिया राठौर समाज, हरीश कुमार राठौर सचिव कन्नौजिया राठौर समाज ने समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र आनंद पिता मुकुल आनंद ,अनुसूचित जाति निवासी इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 03 जिला-कोरबा का (छ.ग.) का योगिता पिता साधुराम जाति मरार (अन्य पिछड़ा वर्ग ) निवासी कांकेर के द्वारा छ.ग.शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर अंतर्गत संचालित योजना अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना अंतर्गत विवाह संपन्न होने के उपरांत शासन द्वारा उक्त दंपत्ति को 2 लाख 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किया गया है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने नव दंपत्तियों को उक्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। उज्ज्वल भविष्य एवं सफल जीवन की कामना की । शासन द्वारा प्रदान की गई 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 1 लाख दंपत्तियों के संयुक्त खाते में भुगतान किया गया तथा शेष राशि 1.50 लाख को उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 3 वर्ष की सावधि खाता में जमा कराया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025 -26 में अब तक 10 नवदंपत्ति उक्त योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। जो योजना की सार्थकता को स्वत: सिद्ध कर रहा

 

RO No. 13467/10