रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चोर ने सूने घर को निशाना बनाते हुए साढ़े 4 लाख रुपए के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीपारा इलाके में हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानीपारा निवासी पवन बेरीवाल (52 वर्ष) बुधवार रात अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात एक अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसा और एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सोने के जेवर चुरा ले गया।
सुबह जब पवन बेरीवाल की पत्नी जागी, तो उसने देखा कि बगल वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि कमरे से सोने की चेन, चूड़ियां और कड़ा गायब हैं। चोरी के बाद चोर एक हथौड़ा बाथरूम में फेंककर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।