अमेठी, १५ जून ।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक़ हादसा हुआ। एक्सप्रेस-वे पर आगे जा रही पिकअप को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सडक़ हादसा अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे का है। एंबुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस अशोक शर्मा नामक व्यक्ति के शव को लेकर जा रही थी। एक्सप्रेसवे पर आगे जा रही पिकअप में एंबुलेंस ने तेज रफ्तार से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एंबुलेंस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।