
कोरबा। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वन मण्डल में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के दोनों ही वनमण्डलों में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे है। जिनके द्वारा लगातार खेतों में पहुंचकर धान की फसल को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज के परला सर्किल में 43 हाथियों का दल पहुंच गया है, जबकि 11 हाथी साल्हि पहाड़ में विचरण कर रहे है। परला क्षेत्र में अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने बीती रात ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसल को उत्पात मचाते हुए बूरी तरह चौपट कर दिया। ग्रामीणों को क्षेत्र में हाथियों के आने तथा फसल नष्ट किये जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वे अपने खेतों पहुंचे तो धान फसल को रौंदा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गये है। इधर वनमण्डल कोरबा के करतला रेंज अंतर्गत बढ़मार सर्किल में भी 31 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे है। हाथियों के इस दल ने भी उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की फसल को तहस-नहस किया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान है।





























