कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। यहां के सेमरहा बीट में सक्रिय 42 हाथियों के झुंड ने बीती रात हरदेवा, बर्रा व सेमरहा गांव में 15 से अधिक ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदने के बाद अब सेमरहा जंगल के कक्ष क्रमांक पी-215 में पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के दल को आज सुबह यहां पर विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। वहीं सेमरहा व आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों से कहा गया है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, अत: जंगल की ओर न जाएं। यदि किसी कारणवश जंगल जाना जरूरी हुआ तो वे पूरी तरह सावधानी बरतें। ज्ञात रहे हाथियों का यह दल काफी दिनों से कटघोरा वनमंडल में घूम रहा है और ग्रामीणों की खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को रौंदने के साथ उसे तहस-नहस भी कर दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा फसल तथा जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है तथा समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है लेकिन न तो वन विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और भी बढ़ती जा रही है।

RO No. 13467/7