
जालना, ३० अगस्त ।
महाराष्ट्र के जालना में एक कार 70 फीट गहरे कुएं में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह भोकरदन-जाफराबाद रोड पर गड़ेगव्हान गांव में हुई। बताया जा रहा है कि कार छत्रपति संभाजीनगर से जाफराबाद की ओर आ रही थी।तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले एक स्थानीय निवासी को टक्कर मारी, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार सडक़ से उतरकर एक कुएं में जा गिरी। मृतकों की पहचानपद्माबाई भांबरे, ज्ञानेश्वर भांबरे, ज्ञानेश्वर डाकले, निर्मला डाकले और अजिनाथ भांबरे के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग और जिला आपदा प्रबंधन की इकाई को भी सूचना दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि कई घंटों तक चले मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गा। बताया जा रहा है कि 70 फीट गहरे कुएं में लगभग 60 फीट पानी भरा हुआ था। इस कारण राहत-बचाव कार्य करने में काफी मुश्किल आई। मामले की जांच की जा रही है।