
लखनऊ। किसान पथ पर सफाई कार्य में लगीं दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पीजीआई थाना क्षेत्र की इस घटना में ट्रक चालक के नशे में होने का आरोप है। चालक ट्रक को छोडक़र फरार हो गया है। ट्रक की तेज टक्कर से एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। दुर्घटना में एक महिला की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग की है। किसान पथ पर हादसे के बाद पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात बाधित कर रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। पीजीआइ इलाके में शनिवार की सुबह किसान पथ पर दो महिलाएं सडक़ की साफ सफाई में लगी थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी।
हादसा इतना खतरनाक था कि मोहनलालगंज के शिवढरा निवासी ३8 वर्षीय रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ काम कर रही दूसरी महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई।