रामानुजगंज। रामानुजगंज एनीकट के गेट खराब होने का तेजी से कन्हर नदी का पानी कम हो रहा है इस कारण मछली मारने के लिए लोग लगातार पानी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मार रहे हैं किस कारण सुबह शाम बड़ी संख्या में मछलियां मरी हुई देखी जा सकती हैं। जिस प्रकार से लगातार पानी में जहरीला पदार्थ डाला जा रहा है उसे पानी दूषित हो जाएगा एवं यह नगरवासियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है समय रहते इस ओर प्रशासन को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
गौरतलब है की मछली मारने के लिए विगत कई दिनों से लगातार नदी जहरीला पदार्थ डाला जा रहा है जिससे कुछ देर में मछलियां मर जाती हैं एवं फिर बाद में उन्हें बिन कर ले जाते हैं। पहले जब जहरीला पदार्थ डालते थे तो वह उतना खतरनाक साबित नहीं हो पा रहा था क्योंकि पानी का बहाव ठीक था परंतु इन्हीं एनीकट गेट खराब होने के कारण पानी तेजी से कम हो रहा है इस कारण से अब जहरीला पदार्थ डाला जा रहा है तो यह एनीकट में ही रह जा रहा है जिससे यह खतरनाक साबित हो सकता है। कन्हर नदी के पानी को लिफ्ट कर नगर पालिका परिषद के द्वारा पानी टंकी में जमा करके पूरे नगर में सप्लाई की जाती है ऐसे में पानी का दूषित होना खतरनाक साबित हो सकता है। मछली मारने के लिए पानी में जहरीला पदार्थ डालने वाले इसे बाज नहीं आ रहे हैं। नदी में जहरीला का पदार्थ डालने का सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक मछली मारना पूर्णता यहां प्रतिबंध नहीं होगा। मछली मारने के लिए बहुत सारे लोग रात्रि 12 से सुबह तक आते रहते है। वही जगह-जगह लोग जहरीला पदार्थ डालकर मछली मार दे रहे हैं फिर कुछ देर में आकर उसे बिन ले रहे हैं।
प्रतिदिन कन्हर नदी में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के लोग स्नान करने पहुंचते हैं इसमें बड़ी संख्या बच्चों की भी रहती है। ऐसे में पानी के दूषित हो जाने से यहां स्नान करने वालों को भी परेशानी होगी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नदी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मारने वालों को कई बार नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के द्वारा डाट डपट कर भगाया गया है।
यहां तक पुलिस को भी जानकारी देकर कार्यवाही कराई गई है। परंतु उसके बाद भी लोग ऐसा कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।