कोरबा । छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत पोने 5 लाख कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी हित में मोदी की गारंटी को अमल मे लाने 11 सूत्रीयमांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव के नाम प्रदेश के सभी विकास खंड, तहसील मुख्यालयों मे एसडीएम /तहसीलदार को तथा जिला मुख्यालयों मे कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा, इसी कड़ी में कोरबा जिले के सभी विकासखंड एवं तहसीलों में तथा जिला मुख्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन सौपा जाएगा। ज्ञापन एवं रैली कार्यक्रम में 16 जुलाई को कोरबा जिले के कर्मचारी अधिकारी समय 2:00 बजे भोजनावकाश पश्चात् तानसेन चौक आईटीआई कोरबा में उपस्थित होंगे एवं लगभग 3:00 बजे रैली के माध्यम से कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौपा जायेगा।
ज्ञातब्य हो की विधानसभा निर्वाचन 2023 के पूर्व राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों के हितों को लेकर मोदी की गारंटी के रूप में घोषणा पत्र जारी किया गया था जिसमें जनहित को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्धि एवं विकास के साथ साथ कर्मचारी हित में संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, अंशकालीन सफाई कर्मचारी,रसोईया कर्मचारियों के सेवा मे सुधार एवं मानदेय मे वृद्धि तथा राज्य के शासकीय कर्मचारी अधिकारियों के लिए स्पष्ट उल्लेख था कि जब-जब भी केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते बढ़ाए जाएंगे तदानुसार राज्य के कर्मचारियों को भी उसी तिथि से इसका लाभ प्राप्त होगा इसी के साथ वेतन विसंगति, समय मान वेतनमान एवं अन्य मांगों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया गया था किंतु जैसे ही सरकार सत्ता में आई कर्मचारी हित में सब वादे,सब घोषणा,सब संकल्प,मोदी की गारंटी सब कुछ भूल गई, उक्त वादों को याद दिलाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अधिकारियों से प्रत्यक्ष मुलाकात,आवेदन,निवेद न, धरना, अनिश्चित कालीन हड़ताल कर मांगों की पूर्ति हेतु अनेकों जतन किया गया किंतु सरकार की कान में जूँ तक नहीं रेंगी। इसलिए पुन: 16 जुलाई 2025 को कर्मचारी हित में मोदी की गारंटी को अमल में लाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धरना रैली कर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। छ ग शासन से गुजारिश है की उक्त मांगे अविलम्ब पूर्ण किया जाए। यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे भी धरना आंदोलन के लिए कर्मचारी अधिकारी बाध्य हो जायेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के संयोजक के आर डहरिया, जगदीश खरे महासचिव तरुण सिंह राठौर, एस एन शिव, ओमप्रकाश बघेल, पेंशनर फोरम के संयोजक एस के द्विवेदी, प्यारेलाल चौधरी, आर के पाण्डेय द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को रैली ज्ञापन कार्यक्रम मे उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की द्य