लखनऊ, 31 मार्च ।
उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान सडक़ पर नमाज पढऩे पर रोक होने की वजह से कई जगहों पर पुलिस से नोकझोंक और झपड़ हुई। मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए। सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी। लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी। पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका। बड़ी मुश्किल से मैं आ सका। किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था।
यह तानाशाही है कि दूसरे धर्म के लोगों के त्यौहार में शामिल न हो सका। अखिलेश ने कहा, आज सबसे बड़ा खतरा देश के संविधान को है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है। सदियों से हम लोग मिलकर रहते आ रहे हैं। बीजेपी के लोग सांड और गाय की गिनती नहीं बता पा रहे। बीजेपी लोगों को मुद्दो से भटकाने का कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार, घोटाला है इस सरकार में।