पीलीभीत। जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पिपरा मुंजप्ता के पास स्कूल के बच्चों से भरी वैन बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे से खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वैन चालक फरार हो गया। हादसा शनिवार सुबह के समय हुआ। गांव जोगराजपुर के सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्या मंदिर स्कूल की वैन को जोगराजपुर का रहने वाला दिनेश चलाता है। वह सुबह गांव ककरौआ बबरौआ से आधा दर्जन बच्चों को बैठाकर गांव पिपरा मुंजप्ता के बच्चों को लेने जा रहा था। गांव के पास मोड़ पर अचानक वैन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। इससे वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे के गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के बाद चालक दिनेश शराब के नशे में होने की चर्चा है। हादसे के बाद वैन छोडक़र चालक फरार हो गया।