…अलग से कुर्सी लगेगी, पंजाब के किसानों ने सीएम भगवंत मान को अब क्या दी चुनौती

चंडीगढ़ 16 मार्च। तीन मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा- राजनीतिक के किसान संगठनों के साथ चल रही बैठक बीच में ही छोडक़र जाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक बार फिर किसान संगठनों ने बैठक में आने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि रविवार को किसान भवन में किसान संगठनों की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुर्सी भी लगाई जाएगी। किसान संगठनों का दावा कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों पर चर्चा करके साबित करें कि ये मांगें केंद्र से संबंधित हैं, राज्य से नहीं।पांच मार्च को चंडीगढ़ कूच करने का आह्वान सरकार ने दबा दिया था जिस कारण किसान संगठन मुख्यमंत्री से नाराज हैं।
उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री यह कहकर गलतबयानी कर रहे हैं कि किसानों की मांगों का संबंध केंद्र सरकार से है, पंजाब से नहीं। भाकियू लक्खोवाल के प्रधान हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण है, वह आएं और हमसे मांगों पर चर्चा करें और साबित करें कि कोई भी मांग केंद्र से संबंधित है। उन्होंने बताया कि कल किसान संगठनों के लिए जहां कुर्सियां लगाई जाएंगी, वहीं मुख्यमंत्री की भी अलग से कुर्सी लगाई जाएगी और उनसे कहा गया है कि वह आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

RO No. 13467/9