
रांची, ११ अगस्त ।
हरमू रोड में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को रौंद डाला, जिसके बाद तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतकों में पूर्वी कुमारी, रिशिका मंडल और किरण देवी शामिल है। जबकि एक अन्य महिला घायल रेणु देवी को रिम्स में भर्ती कराया गया है।मृत्यु की सूचना पहुंचते ही तीनों मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचने लगे और विलाप करने लगे। मृतक पूर्वी कुमारी की मां पूनम मंडल ने बताया कि रिशिका मंडल उनकी बहन थी और किरण देवी उनकी बुआ।स्वजनों ने बताया कि चारों लोग रेस्टोरेंट में भोजन करने गए थे। इसी क्रम में भोजन करने के बाद पूनम देवी पेमेंट कर रही थी और इन तीनों से आगे बढऩे को कहा।लेकिन जैसे ही उनकी बेटी, बुआ और बहन सडक़ पर निकलीं, दूसरी ओर से आ रही कार डिवाइडर पार कर तीनों को अपने चपेट में ले लिया, जिसके बाद पूनम देवी बाहर निकली और पूरा स्थिति देख दहाड़ मार रोने लगी।लोगों की भीड़ वहां पर जमा होने लगी और उक्त कार का ड्राइवर निकलकर भाग खड़ा हुआ। स्वजनों ने बताया कि पेमेंट करने में कुछ देर हुई जिस वजह से पूनम की जान बच गई।रिम्स के बदहाली की व्यवस्था ऐसी देखने को मिली जहां घायल रेणु देवी इमरजेंसी में करीब आधे घंटे तक कुर्सी में बैठी रही, लेकिन उसे व्हील चेयर नहीं मिल पाया।
जिसके बाद रेणु के स्वजनों ने उसे हाथों से सहारा देते हुए एक्सरे कराने ले गए।स्वजनों ने बताया कि एक तो सडक़ हादसा हुआ, उसके बाद यहां कोई इलाज की सही व्यवस्था ही नहीं दिखती। मरीज बेहाल पड़ा हुआ है लेकिन सभी डॉक्टर एक दूसरे पर फेका-फेकी कर काम कर रहे हैं। कोई बताता है कि वो देखेगा और कोई बताता है कि अभी दूसरा आ रहा है।इनके पीछे दौडऩे के बाद इलाज की एक प्रक्रिया आगे बढ़ती है। उन्होंने बताया कि एक्सरे कराने के बाद मरीज को निजी अस्पताल ले जाएंगे।