कोरिया बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 05 मई 2025 को दुबछोला चौक पर चौथे नेत्र शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हिस्सा लिया।
जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की अवधि 01 मई से 22 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि जांचकर सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद चालकों को नि:शुल्क चश्मा और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुबछोला चौक में आयोजित चतुर्थ नेत्र शिविर में स्थानीय समाजसेवी संस्था ‘आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन’ की सक्रिय भागीदारी रही। संस्था के प्रमुख सदस्य मनोज कुमार मंडल, राहुल सिंह, तरुण सिंह, कु. नंदनी, आकांक्षा गिद्ध एवं सरिता कुर्रे ने शिविर की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग प्रदान किया। नेत्र परीक्षण की जि़म्मेदारी अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. मोहसीन रजा ने संभाली, जिनके नेतृत्व में सैकड़ों चालकों की जांच की गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। इस जनहितकारी पहल की क्षेत्रीय वाहन चालकों ने खुले दिल से सराहना की है और इसे सडक़ सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल जनस्वास्थ्य बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी एक सराहनीय प्रयास है।