
रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग के गड्ढे लोगों के लिए लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। शनिवार को इस गड्डे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बलरामपुर विकासखंड के ग्राम अमडंडा में रहने वाला युवक प्रमोद कुमार पिता खेद नाथ दास उम्र 35 वर्ष अपने बाईक में सवार होकर अपने परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने सनवाल जा रहा था इसी दौरान सुबह 11 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग में चोरपहरी में गड्ढे के चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित हो गई एवं वह गिर गया जिससे गंभीर चोट लगी तथा रक्तस्राव अधिक होने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर मृत युवक के स्वजन पहुंचे। मासूम के सर से उठा बाप का साया, भाई हुआ बेसुध-मृतक प्रमोद अपने घर का इकलौता कमाउ सदस्य था जिसका 3 वर्षीय पुत्र एवं 6 वर्षीय पुत्री है मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। भाई सुबोध अपने भाई के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर रामानुजनगंज पहुंचा अपने भाई को मृत देख कर बेसुध हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए सौ बिस्तर अस्पताल ले जाया गया।