
जांजगीर-चांपा। आम जनता की सुविधा और लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रधान डाकघर जांजगीर एवं अकलतरा मुख्य डाकघर में आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन (अपडेट) की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से जिले के नागरिकों को आधार से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा के अंतर्गत ऐसे सभी भारतीय नागरिक, जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है अथवा जिन्हें अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो सहित अन्य विवरणों में सुधार या अद्यतन कराना है, वे अब सीधे प्रधान डाकघर जांजगीर एवं अकलतरा मुख्य डाकघर पहुंचकर यह कार्य करा सकते हैं। आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवा प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायं चार बजे तक उपलब्ध रहेगी। डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल से खासकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और समय की भी बचत होगी।






















