नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने दिल्ली में पांच ठेके हासिल करने के लिए अरविंदो फार्मा के प्रमोटर शरथ चंद्र रेड्डी को 25 करोड़ का भुगतान करने की धमकी दी थी। सीबीआई ने विशेष अदालत को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि के. कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया कि अगर इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान उठाना पड़ेगा। शरथ रेड्डी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे, लेकिन अब वह इस मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं। इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है। सीबीआई ने अभी तक उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि यह तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के आग्रह और आश्वासन पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।के. कविता ने कथित तौर पर रेड्डी को आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार में उसके संपर्क हैं और वह दिल्ली आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब के कारोबार में उनकी मदद करेगी। सीबीआई ने कहा, “कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को आगे बताया कि शराब का कारोबार हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी को थोक व्यापार के लिए 25 करोड़ रुपये और प्रत्येक ठेके के लिए 5 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके लिए उसके सहयोगी अरुण आर पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली दिल्ली में विजय नायर के साथ बातचीत करेंगे। विजय नायर सीएम केजरीवाल के सहयोगी होंगे।”