
जलालाबाद, १६ जुलाई ।
पंजाब के फाजिल्का में बीती रात फिरोजपुर के नजदीक गांव प्यारेआना के पास जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी की गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार उनके ही काफिले में आगे चल रही पायलट गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी में विधायक के साथ-साथ उनके परिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक कंबोज अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर सफर कर रहे थे। गांव प्यारेआना के पास सडक़ पर बारिश का पानी जमा होने के चलते पायलट वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया। पानी की वजह से फिसलन बढ़ गई, और पीछे आ रही विधायक की गाड़ी समय पर न रुक पाने के कारण पायलट कार से टकरा गई। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गई।