शरद पूर्णिमा: जगन्नाथ मठ मंदिर में आरती, खीर बांटी

चांपा। शरद पूर्णिमा पर चांपा नगर में भक्ति और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। सोमवार की रात में नगर के श्री जगन्नाथ मठ मंदिर सहित विभिन्न मठों, मंदिरों और धार्मिक संस्थानों में गोपाल जी की भव्य आरती संपन्न हुई। मंदिरों को दीपों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया था। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ आरती में शामिल होने उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद गोपाल जी को अमृतमयी खीर का भोग लगाया। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है, इसलिए इस रात में बनाई गई खीर पवित्र और औषधीय गुणों से युक्त मानी जाती है। इसी परंपरा के तहत मंदिरों में भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया।

RO No. 13467/ 8