
बलौदा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडग़हन में शिक्षण व्यवस्था और अनुशासनहीनता की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पा कोरी को जांच के लिए भेजा। जनप्रतिनिधियों के शाला निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी सामने आई थी, जिसकी शिकायत विभाग से की गई थी।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई जांच में शाला की बदहाल स्थिति सामने आई है। जांच अधिकारी को शिक्षकों की उपस्थिति में भारी अनियमितता, मनमर्जी से स्कूल आना-जाना और अवकाश स्वीकृति में खामियां मिलीं। सबसे गंभीर विषय अध्यापन कार्य की गुणवत्ता में कमी रही। छात्र अंग्रेजी और हिंदी की पुस्तकें भी ठीक से पढ़ नहीं पा रहे थे। जांच के दौरान छात्रों के पास से भी मोबाइल फोन मिले।
शाला भवन में गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चौंकाने वाली बात यह रही कि शाला प्रबंधन ने जांच अधिकारी को निरीक्षण पंजी तक उपलब्ध नहीं कराई, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों को नई पंजी देनी पड़ी। निरीक्षण के दौरान सरपंच नवलकिशोर सिंह, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि रवि वचन रात्रे, जनपद पंचायत सभापति अश्विनीकुमार दिनकर सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और विधायक प्रतिनिधि (शाला) मौजूद रहे। सभी ने शाला की अव्यवस्था पर चिंता जताई और शिक्षकों के लापरवाह रवैये पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीईओ से इस संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर कठोर कदम उठाने की अपेक्षा है ताकि शिक्षण व्यवस्था सुधारी जा सके।
स्कूल में मिली कई खामियां ट्टडीईओ के निर्देश पर मैंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच की। कई शिकायतें सही पाई गई हैं। शाला स्टाफ में आपसी समन्वय की कमी है। स्टूडेंट आसान प्रश्नों का भी सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंप दिया जाएगा। – पुष्पा कोरी, एबीईओ, बलौदा, जांच अधिकारी