कोरबा। जिला कोरबा के थाना हरदीबाजार क्षेत्र में एक जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोवर्धन कंवर (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दिनांक 02 जून, 2025 को अपने ही दोस्त राहुल पटेल पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

📌 घटना का विवरण
*प्रार्थी राकेश कुमार पटेल द्वारा थाना हरदीबाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन राहुल पटेल और आरोपी गोवर्धन कंवर के बीच तालाब के पास बैठकर बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोपी ने राहुल को गाली-गलौज दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। जब राहुल ने विरोध किया, तो गोवर्धन वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद चाकू लेकर वापस आया और उसने राहुल के गले और हाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। राहुल के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए।