फरार मास्टरमाइंड केबल चोर चरचा पुलिस की गिरफ्त में

चरचा कालरी। विगत दो महीने से फरार चल रहे चर्चा थाना क्षेत्र के मुख्य चोर मास्टरमाइंड सुमन उर्फ सुदेश पनिका को चर्चा पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की विदित हो कि सुमन उर्फ सुदेश पनिका के विरुद्ध चर्चा थाने में लगभग 7 मामले दर्ज है जिनमें पांच मामले चोरी के हैं वह दो अन्य है इस मास्टरमाइंड चोर को पकडऩे में प्रमोद कुमार पांडे थाना प्रभारी चर्चा, बालकृष्ण राजवाड़े उपनिरीक्षक बालेश्वर महानदी उपनिरीक्षक, सतीश सिंह, सागर लाल केवट, साकेत मरकाम की विशेष भूमिका रही दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को मास्टरमाइंड चोर सुमन उर्फ सुदेश के साथ कई अन्य चोर गिरोह के सदस्यों ने चर्चा खदान से लाखों की लागत के लगभग 450 सौ मीटर लंबे बिजली केवल की चोरी, वहां कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को बंधक बनाकर की थी चोरी में उसके साथ उसके मोहल्ले का मोहित बसोर अयोध्या बसोर पुरुषोत्तम उर्फ रोलर,समीर बसोर रामकुमार बसोर कबीर बसीर शमशेर बसीर सुनील पनिका, सुरेश पनिका मंगल उर्फ गोलू तथा नितेश बसोर रवि कुमार अगरिया चोरी में शामिल थे इन लोगों ने केवल काटने के लिए टांगी , कटर ,आरी ,ब्लेड का उपयोग किया था और केवल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर चोरी किए थे चोरी के दौरान इस पूरे गिरोह ने वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया था इस प्रकार इन आरोपियों ने चोरी के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया, मास्टरमाइंड चोर सुमन उर्फ सुदेश पनिका ने मेमोरेंडम कथन में बताया कि खदान से चोरी किया केवल तार को खदान से बाहर निकाल कर काली मंदिर के नाले के पास कुछ केवल तार को जलाए और कुछ को जमीन में छिपाकर रखे थे उसे चलकर बरामद करवाया।

RO No. 13467/9