
कोरबा। शराब पीकर अपने ही पिता की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पुत्र शंकर खाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तेलंगाना के हैदराबाद भाग गया था और मजे कर रहा था।
कोरबा जिले की दीपिका पुलिस ने आरोपी शंकर खांडे पर इस मामले में हत्या का अपराध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में दर्ज किया था और उसकी तलाश करने में जुटी थी। सहायक उप निरीक्षक जीतेश सिंह ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को यह घटना थाना क्षेत्र के सिरकी इलाके में घटित हुई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि घटना वाले दिवस आरोपी शराब के नशे में थे। किसी बात को लेकर उसने अपने पिता परशराम खांडे से विवाद किया। जब मामला बढ़ गया तो दोनों में बहसबाजी और तेज हुई। इसके बाद आरोपी के द्वारा पिता से मारपीट की गई। बाद में वहशी तरीका अपनाते हुए उसकी हत्या कर दी गई। जब यह सुनिश्चित हो गया कि पिता की सांस थम गई है तो आरोपी मौके से नजर बचाकर भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। दीपिका पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ आगे की कार्रवाई की। बताया गया कि जुलाई महीने में हुई वारदात के बाद से आरोपी लगातार यहां वहां भागता फिर रहा था और फिर उसने हैदराबाद का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश को लेकर लगातार कोशिश की जा रही थी। इस प्रकार की सूचनाओं आई थी कि आरोपी एक-दो दिन में यहां आने वाला है इस पर हमने ध्यान दिया और सिरकी मोड़ पर निगरानी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।





















