जांजगीर-चांपा। पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने के बाद हुए विवाद पर टांगी से वारकर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नैला चौकी अंतर्गत ग्राम बोड़सरा में पानी से भरे गडढे में 25 जुलाई को सिवनी के पूर्व सरपंच के बेटे अर्जुन चौहान की लाश मिली थी। सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। जिससे पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला। इस आधार पर पुलिस ने ग्राम सिवनी निवासी 21 वर्षीय सागर सूर्यवंशी और 24 वर्षीय हर्ष सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अर्जुन चौहान के साथ शराब पीने गए थे। शराब पीने के बाद अर्जुन के साथ उनका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर तैश में आकर अपने पास रखी टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया। टांगी के वार से अर्जुन की मौत हो गई। शव को ग्राम सिवनीबोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ फेक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 103 (1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर शनिवार 26 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।