चोरी के बाद चौकीदार की हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। मकान में चोरी के लिए घुसे चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को? गिरफ्तार कर लिया है। उसके फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गत 29 सितंबर की शाम करीब 7.30 से 9 बजे के बीच ग्राम गिरगिरा निवासी हरिहर साहू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हरिहर साहू मकान मालिक कमल कुमार साहू के घर की रखवाली कर रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गगन बाजपेई समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने क्राइम सीन यूनिट और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने चार टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में जांच के निर्देश दिए। जांच में संदिग्धों के मोबाइल नंबर, सीसी फुटेज और इलाके के लोगों से पूछताछ शामिल थी। इस दौरान बीरभांठा चौक निवासी सचिन कुमार सहीस को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सचिन ने चोरी की नीयत से हरिहर साहू की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसके दो साथी शंभू पटेल और केके उर्फ राजेश नाग भी इस वारदात में शामिल हैं। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के लिए उपयोग किया गया लाल मुठ वाला प्लास बैटरी भी बरामद किया गया। सचिन को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम छापेमारी कर रही है।

RO No. 13467/ 8