
जांजगीर -चांपा। जिले में संचालित एक क्रेशर खदान से 18 जुलाई की रात सोनालिका ट्रैक्टर और अन्य संसाधन की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में ओमप्रकाश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच पड़ताल के अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी जोगेंदर सिंह तंवर द्वारा चोरी के ट्रेक्टर को रखा है जिसकी सूचना पर सीएसपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा जिसके कब्जे से ट्रेक्टर सोनालिका क्रमांक सीजी 29 एसी 9701 एवं ट्राली कीमती जुमला कीमती 04 लाख 10 हजार रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी पूछताछ करने पर ट्रेक्टर चोरी करने जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर एवम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आलोक शर्मा, राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।