
जांजगीर। सायबर सेल व थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, लूट की नकदी राशि 500 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पीडि़त दीपक बरेठ निवासी नाका नवलपुर (कोरबा) ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि वह ट्रेलर से कोयला लेकर कुसमुंडा से जयराम नगर जा रहा था। खिसोरा के पास रात्रि 3 बजे जब वह टायर चेक कर रहा था, तभी तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आकर उससे और उसके साथी ड्राइवर शिव प्रकाश पांडेय से मारपीट कर 3000 रुपए, दो मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस लूटकर फरार हो गए। घटना की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल इनपुट के आधार पर आरोपी कलेश्वर उर्फ सोनू लास्कर(21), निवासी हिडाडीह, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।