जांजगीर-चांपा। पुलिस ने चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। विनायक होम्स रियल एस्टेट कंपनी के संचालक जितेंद्र बिषे लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर निवेशकों को दोगुनी-तिगुनी रकम का लालच दिया। कंपनी ने लोगों से करीब 8.33 लाख रुपये जमा किए। इसके बाद आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
पुलिस ने 2021 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के साथ चिट फंड और धन परिचालन स्कीम की धारा 3, 4, 5 और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 6, 10 के तहत केस दर्ज किया गया। जितेंद्र बिषे पहले से जिला जेल जशपुर में अन्य धोखाधड़ी के मामलों में बंद था। कोर्ट के आदेश पर उसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए जांजगीर लाया गया। इस मामले में कंपनी के अन्य डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।