
रिगनी-खरौद। नगर पंचायत खरौद के मुख्य बाजार स्थित ज्वैलर्स में सोमवार दोपहर उठाईगिरी की वारदात हुई। युवकों ने सोने की चेन देखने के बहाने दुकान में प्रवेश किया और मौका पाकर सोने चेन लेकर फरार हो गए। दुकान संचालक के अनुसार डिब्बे में करीब 300 ग्राम सोने की चेन थी, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।
घटना के समय एसके ज्वैलर्स के संचालक भूरेलाल सोनी और स्टाफ मौजूद थे। दोपहर करीब 1 बजे बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक दुकान पहुंचे। उनमें से एक दुकान के अंदर गया और चेन दिखाने को कहा। जब संचालक चेन दिखा रहे थे, तभी एक युवक ने डिब्बे में रखी सभी चेन उठाई और बाहर भाग निकला। फिर इंतजार कर रहे साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की दिशा में फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक आरोपी ने काली टोपी, सफेद शर्ट और लाल रंग का बैग टांगा हुआ था। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही खरौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। दुकान में लगे सीसी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें एक आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
वारदात में बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल बदमाशों ने वारदात को योजना बनाकर और बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल कर अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें एक आरोपी के चेहरे साफ दिख रहे हैं।



























