
कोरबा । जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के साथ ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्त निर्देश जारी किया है। इसके पालन में एएसपी कोरबा लखन पटले व एएसपी कटघोरा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में सभी अनुभागीय अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा त्वरित व सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने 26 वारंटियों की गिरफ्तारी की है, जिसमें 4 स्थाई वारंटी शामिल हैं। उक्त सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे। वहीं अवैध महुआ शराब बनाने, रखने और बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामले में 10 प्रकरण बनाया गया है, जिसमें कुल 117.7 लीटर महुआ शराब जब्त करने के साथ ही 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।शहर में महुआ शराब बेचती महिला गिरफ्तार सिटी कोतवाली अंतर्गत इमलीडुग्गू के धनुवार पारा निवासी महिला गनेशी बाई उरांव (55) बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बेच रही थी। उसके यहां नशेडिय़ों की आवाजाही लगी रहती थी, जिस कारण क्षेत्र के लोग परेशान थे। लोगों की सूचना पर रविवार को सिटी कोतवाली टीआई एमबी पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा, जहां 15 लीटर के जरिकेन में 10 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 110 रुपए जब्त कर आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया है।















