यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में वाहन चालकों पर की कार्यवाही

एमसीबी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के निर्देशानुसार जिले में मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध लगातार के तहत कार्रवाई की जा रही थी । इसी तारतम्य में 15.12.2025 को थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय के सामने में कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को जिनके द्वारा एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा था । उनके विरुद्ध नियमानुसार के 14 प्रकरण बिना हेलमेट एवं 01 प्रकरण बिना सीट बेल्ट के तहत 7500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।।

RO No. 13467/9