
कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत दीपका थाना पुलिस ने पाली रोड स्थित अग्रसेन चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर लगा रखे चालकों, तीन सवारी पर कार्यवाही की गयी।
यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने वाहन चालकों को समझाइश भी दी गयी। दीपका थाना प्रभारी साहू ने बताया कि 5 मामले मोडिफाइड साइलेंसर और 5 प्रकरण मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने के दर्ज किए गए हैं। यातायात नियम तोडऩे वाले चालकों पर आगे भी कार्यवाही करेंगे। पाली थाना की पुलिस टीम ने ऑटो पार्ट्स की दुकान से दो मोडीफाईड सायलेंसर जब्त किया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स की दुकानों व गैराज की जांच की। इस दौरान पुलिस ने दो नग मोडिफाईड साईलेंसर जब्त किया है। पुलिस ने सभी दुकानदारों को चेताया है कि मोडिफाईड साईलेंसरो की बिक्री नहीं करें। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।