
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर में हसदेव नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान नदी के भीतर रेत भरते हुए 8 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि 6 ट्रैक्टर चालक अधिकारियों को देखकर मौके से फरार हो गए। जब्त ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
दरअसल, जिले में रेत का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पीथमपुर घाट पर जिला प्रशासन की टीम की कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन करने वालों में हडक़ंप मच गया। कई ट्रैक्टर चालक अपनी गाडिय़ां छोडक़र भाग गए, जबकि कुछ ट्रैक्टरों के इंजन लेकर फरार हो गए। टीम ने मौके से 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 इंजन जब्त किए।
राजस्व अधिकारियों के अनुसार, कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नदी के बीच में फंसी हुई थीं, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। इन ट्रॉलियों का पंचनामा कर उन्हें नदी में ही छोड़ दिया गया।
तहसीलदार राजकुमार मरावी ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालकों ने अधिकारियों की टीम के साथ हुज्जतबाजी भी की। ग्रामीण दर्शक बने रहे और नदी में फंसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को निकालने में कोई मदद नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि नदी में छूटे वाहनों के चेसिस नंबर लेकर आरटीओ से उनके मालिकों की जानकारी मांगी गई है। अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।






















